सुपौल : छात्रवृत्ति राशि के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

0
406
- Advertisement -

सोनू आलम / बलराम कुमार

- Advertisement -

जिले के सदर थाना के सदर बाजार के लोहिया चौक पर छात्रवृत्ति राशि के लिए प्रदर्शन कर रहे सड़क जाम कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज। सड़क जाम कर विलियम्स स्कूल के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। नाराज विलियम्स स्कूल के छात्रों का आरोप था कि छात्रवृत्ति, पोशाक, एवं साईकिल की राशि अब तक नहीं दी गई है। दो घंटे सड़क जाम के कारण आवाजाही ठप्प हो गयी, छात्रों का आरोप था कि हेडमास्टर की मनमानी के कारण उन्हें छात्रवृति, पोशाक और साईकिल की राशि नहीं मिलने के कारण ही सड़क को जाम किया है। जाम कि सूचना पाकर स्थल पर पहुंचे सदर एसडीओ कयूम अंसारी पहले नाराज छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र अपने मांग पर कायम थे और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर थे। करीब दो घंटे से सड़क जाम कर रहे छात्रों पर आख़िरकार पुलिस ने किया लाठी चार्ज हंगामाकर रहे छात्रों को खदेड़ कर पीटा।

- Advertisement -