सुपौल : चोरी की घटना का केस दर्ज

0
277
- Advertisement -

एन के शुशील

छातापुर क्षेत्र के सदर पंचायत निवासी गिरिधर प्रसाद भगत के बंद घर में गुरुवार की रात में हुये चोरी की घटना को लेकर शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है। पीड़ित के पुत्र अमरदीप कुमार ने अपने घर मे हुये चोरी की घटना में 28 हजार नगदी रुपये समेत 3 लाख के सामानों की चोरी होने की बात कही है।

- Advertisement -

उन्होंने बताया कि घटना के दिन वह बाहर थे। सूचना पर शुक्रवार की देर संध्या में घर पहुँचे। जिसके बाद चोरी गई सामानों को आकलन किया। उन्होंने कहा कि चोरों ने उनके घर से जेवरात, कपड़ा समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी की है। उधर, घटना को लेकर व्यावस्ययिक संघ के अध्यक्ष केशव कुमार गुड्डू और व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर भगत ने पीड़ित परिवार के यहाँ पहुँचकर प्रशासन से जल्द चोरी की घटना का उद्भेदन करने की बात कही। इंस्पेक्टर राजेश मंडल ने भी घटना स्थल का जायजा खुद से जाकर लिया।

- Advertisement -