सुपौल : छोटे पुलिया की जगह बड़े पुल की मांग करते ग्रामीण।

0
288
- Advertisement -

सोनू आलम / बलराम कुमार

त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के मानगंज पूर्वी पंचायत वार्ड नं0 7 ग्रामीण टोला जहाँ सम्पर्क निश्चय योजना के तहत सड़क एवं पुलिया बनाया जा रहा है, पर ग्रामीणों ने आपत्ति जाहिर किया है।

- Advertisement -

ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ जो पाईप डालकर पुलिया बनाया जा रहा है वो गलत है, यहाँ पर पानी का रफ्तार ज्यादा रहता है तथा यहाँ नेपाल फाटक का पानी भी इस रास्ते से गुजरता है, जिससे गरीब किसान, मजदूर परेशान हैं, किसान का खेती चोपट हो जाता है। पानी की रफ्तार तेज रहने से पुलिया टूट सकती है, जिसके कारण शासन का भी आर्थिक नुकसान होगा।

ग्रमीणों का मांग है कि यहाँ बड़ा पुल का निर्माण होना चाहिए ताकि किसान, मजदूर ग्रामीणों की समस्या पूर्ण समाधान हो सके।

- Advertisement -