सोनू/अक्षय
कोसी की आस@छातापुर,सुपौल।
गुरुवार को सिविल सर्जन ने अचानक पीएचसी सहित रेफरल अस्पताल में चल रहे ओपीडी का अचौक निरीक्षण किया। अचौक निरीक्षण के दौरान गंदगी के अंबार को देखते हुए भड़के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद ने डियूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टोर कीपर को जमकर फटकार लगाया।
वही श्री प्रसाद ने दावा वितरण केंद्र सहित दावा स्टोर, एक्सरे, ओपीडी, लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया।ततपश्चात डियूटी से गैरहाजिर एकॉन्टेन्ट राजकुमार चौधरी, डाटा ऑपरेटर गौतम कुमार, एमएनई संजू कुमार सहित कई कर्मी का हाजरी काटते हुए डियूटी पर तैनात वरीय चिकित्सक डॉ ललन कुमार को हिदायत देते हुए कहा कि ससमय सभी कर्मी अपने अपने डियूटी पर तैनात रहेंगे।
उन्होंने कहा कि आज तो मेरा पहला दिन है, इस लिए अनुपस्थित कर्मियों से सिर्फ स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है, दुबारा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अनुबंध पर कार्यरत कर्मी के विरुद्ध सेवा समाप्ति के लिए अनुसंशा कर दी जाएगी। वहीं मौके पर जाप के युवा जिलाउपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार के द्वारा आमलोगों के साथ बर्बरतापूर्ण रवैया को लेकर एक लिखित आवेदन देकर कार्यवाई की मांग किया है।