सोनू आलम/बलुआ बाजार/सुपौल
बलुआबाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को बिशनपुर चौधरी के बिजली-पेंटीग कॉन्ट्रेक्टर से रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित सुनील कुमार पाठक ने बलुआ थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है। मामला बिशनपुर चौधरी वार्ड 2 से जुड़ा हुआ है। पीड़ित सुनील कुमार पाठक ने आवेदन में बताया कि उसके गाँव के ही महेश झा के पुत्र आशीष कुमार झा ने बीते 21 जून सुबह 9 बजे मेरे मोबाइल 8809748422 व 9102382251 पर अपने मोबाइल नम्बर 9599102720 से फोन कर मुझसे तीन लाख रंगदारी देने को कहा साथ ही मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान पीड़ित ने कहा कि उक्त आरोपी का कहना था कि मेरे छोटा भाई सोनू झा को रंगदारी की रकम पहुँच जाना चाहिए, नहीं तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा।
इधर, पीड़ित बिजली-पेंटीग कॉन्ट्रेक्टर ने धमकी से डरकर बलुआ थाना में लिखित आवेदन देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने आगे बताया कि उक्त आरोपी की धमकी से पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है और कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। इस सन्दर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी मीटिंग में हैं, मीटिंग से लौटने के बाद मामले की जाँच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।