सुपौल : दबंगों द्वारा सरकारी जमीनों का अतिक्रमण

0
276
- Advertisement -

सोनू आलम / बलराम कुमार

जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के मौन वार्ड नं 8 सरकारी विद्यालय का 4 से 5 एकड़ जमीन है, जिसे स्थानीय दबंगों द्वारा अतिक्रमित कर न सिर्फ उस पर आस्थायी घर बना लिया गया है बल्कि शेष जमीन पर मनमानी ढंग से खेती कर अनाज अपने घर ले जा रहे हैं।

- Advertisement -

यहाँ सावल यह है कि जब उक्त जमीन सरकारी विद्यालय की है, तो उससे होने वाली आय का हकदार विद्यालय है और उस आय का विद्यालय प्रशासन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न तरीके से उपयोग कर सकते हैं। अतः समय रहते प्रशासन ने आवश्यक कार्यवाही नहीं की तो न सिर्फ सरकार को राजस्व का नुकसान होते रहेगा बल्कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए विद्यालय प्रशासन अलग से कोई कार्य नहीं कर पायेंगे।

- Advertisement -