सुपौल : दबंगों पर JCB मशीन से एक गरीब के घर तोड़ने का आरोप।

0
398
- Advertisement -

सोनू आलम / बलराम कुमार

- Advertisement -

कोसी की आस @ त्रिवेणीगंज, सुपौल

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के कुसहा पंचायत के म्यूरवा वार्ड नं0 1 में रम्भा देवी पति जगदीश साह के जमीन में बने दो शौचालय एवं दीवाल को दिन दहाड़े JCB  मशीनों से तोड़ दिया (पीड़िता के दावे के अनुसार)।

रम्भा देवी ने बताया की हमलोग गरीब तपके के लोग हैं। मेरा पति दिल्ली-पंजाब में मजदूरी करता है। मेरे पास मात्र 2 कट्ठा 10 धुर ही जमीन (जो सड़क किनारे में स्थित है।) गुजर बसर करने के लिए है। जमीन का रशीद भी 2019 तक का कटा हुआ है, जिसमें कई वर्षों से घर बनाकर रह रहे हैं। साथ ही मजदूरी कर अपना परिवार का गुजर बसर करते हैं। उनका कहना था कि गाँव के ही कुछ असामाजिक तत्व / दबंग व्यक्तियों द्वारा गरीब वेसहरा समझ कर मेरा जमीन हड़पना चाहते हैं। गांव के दबंग व्यक्तियों ने दिन दहाड़े बने दो शौचालय एवं दीवार को JCB  मशीनों से तोड़ दी। साथ ही पीड़िता द्वारा रोकने पर मार पीट भी किया तथा मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने परेशान होकर त्रिवेणीगंज SDPO एवं थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।

- Advertisement -