सुपौल – दरभंगा से पूर्णियाँ जा रही अनियंत्रित पिकअप पलटी,चार मजदुर घायल

0
360
- Advertisement -
https://youtu.be/snZU5587aQM
सोनू आलम
ललितग्राम ओपी क्षेत्र के एनएच 57 पर मिरचैया नदी के समीप मंगलवार को जमालपुर, दरभंगा से पूर्णियाँ जा रहे मजदूर से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप पलटने से उसमें सवार ग्यारह मजदूर घायल हो गया। इस बीच ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को प्रतापगंज पीएचसी में इलाज हेतु लाया गया, जहाँ तीन मजदूर की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। घायलों में चार महिला तथा छः पुरुष के अलावे एक बच्चा भी शामिल थे। सभी मजदूर दरभंगा से पूर्णियाँ मखान तोड़ने केे लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब 10 बजे बीआर 11 जीए 6947 नम्बर की पिकअप से सभी मजदूर दरभंगा से पूर्णियाँ मखान तोड़ने के लिए जा रहे थे। उसी क्रम में मिरचैया नदी के समीप एनएच 57 पर अचानक एक बाइक के आगे आने से ब्रेक लगाया जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया।
पिकअप में सवार इंदल सहनी 24 वर्षी, मकसूदन सहनी 24 वर्ष, मालती देवी, 24 वर्ष, दुर्गा कुमारी 24 वर्ष, सरोज कुमार 13 वर्ष, संतोष कुमार 23 वर्ष, कामेश्वर सादा 13 वर्ष, अनंदी कुमारी 20 वर्ष, चुलाही सहनी 20 वर्ष, प्रियंका कुमारी 7 वर्ष और चालक मुकेश कुमार बुरी तरह से घायल हैं। सभी मजदूर जमालपुर, दरभंगा के निवासी बताये जा रहे हैं।
वहीं आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुँच कर सभी घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और प्रतापगंज पीएचसी भेजा। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद इंदल सहनी, मकसूदन सहनी और मालती देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस बीच पिकअप पलटने से कुछ देर जाम जैसी स्थिति बनी रही लेकिन घटना की सूचना मिलने पर ललितग्राम ओपी घटनस्थल पर पहुंचकर एनएच को खाली करवाया औऱ गाड़ियों का आवाजाही सुचारू कर दिया गया।
- Advertisement -