सोनू आलम
कोसी की आस @बलुआ बाजार,सुपौल
जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में बुधवार अहले सुबह दिल्ली से बीरपुर आ रही आलोक ट्रेवल्स बस एसएच 91 पर पुराने रेफरल हॉस्पिटल के समीप मोड़ पर अचानक पलट गई, जिसमें बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में चालक व खालसी बाल-बाल बच गए। बस खाली होने के कारण किसी के हताहत की सूचना नहीं है। मौके से चालक व खालसी फरार बताया जा रहा है।
ग्रामीणों की सूचना पर बलुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि बिहार से दिल्ली तक चलने वाली बीआर 06 पीडी 8816 नम्बर की आलोक ट्रेवेल्स दिल्ली से पैसेंजर लेकर बीरपुर आ रही थी। वहीं भीमपुर चौक पर सभी पैसेंजर खाली कर बीरपुर जाने के दौरान एसएच 91 के रेफरल हॉस्पिटल के समीप चालक को झपकी आने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। आगे मोड़ होने के कारण चालक बस को संभाल नहीं सका और बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराती हुई, सड़क के किनारे पलट गई। ये महज संयोग था कि पेड़ के वजह से बस खाई में नहीं गिरी। इधर, चालक और खालसी कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना को लेकर आसपास के ग्रामीण जब तक घटनस्थल पर पहुंचते, तब तक चालक और खालसी मौके से भागने में सफल रहे। बहरहाल पुलिस घटनस्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई।