अक्षय कुमार,
कोशी की आस@पिपरा,सुपौल
स्कूली बच्चों में पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में आपसी प्रतिस्पर्धा से उनकी मानसिक क्षमता , शैक्षणिक क्षमता में बृद्धि लाने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल सुपौल में दिनांक 21 सितंबर 2019 को क्विज़ (प्रश्नोत्तरी)प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पाटलिपुत्र स्कूल कॉम्प्लेक्स, सी बी एस ई पटना के तत्वाधान में गांधी जी की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सुपौल,सहरसा एवं मधेपुरा के विभिन्न विद्यालयों को आमंत्रण दिया गया था|
क्विज प्रतियोगिता में सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा जिले के 10 विद्यालयों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया| भाग लेने वाले विद्यालयों में दिल्ली पब्लिक स्कूल सुपौल, RSM पब्लिक स्कूल सुपौल, इंडियन हाइ स्कूल सहरसा, गोल्डेन पब्लिक स्कूल सुपौल, ज्ञानकुंज एकेडमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल फरविसगंज, कोशी पब्लिक स्कूल सुपौल, देल्ही पब्लिक स्कूल सिमराही,न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल बिहारीगंज के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के जज के रूप में सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद एवं इंडियन हाई स्कूल सहरसा के निदेशक नरेन्द्र कुमार वर्मा उपस्थित थे| जजों के आगमन उपरांत विद्यालय के निदेशक श्री उदय कुमार कर्ण ने बुके देकर उन्हें सम्मानित किया| जज के स्वागत के लिए संगीत शिक्षिका सची पाठक के नेतृत्व में वर्ग तीन की छात्रा आन्या शांडिल्य ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया जिसने जज साहब का और उपस्थित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में गांधी जी के जीवन से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। सभी बच्चों ने अपना उम्दा प्रदर्शन देते हुए प्रश्नों का जवाब दिया। प्रतियोगिता को प्रशासक अमृत श्रीवास्तव एवं शिक्षक पंकज कुमार सिंह ने संचालित किया।प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल सुपौल प्रथम स्थान ,दिल्ली पब्लिक स्कूल सिमराही द्वितीय स्थान, तथा हाई स्कूल सहरसा तृतीय स्थान पर रहा। जज महोदय ने प्रथम 3 विजेता विद्यालयों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। चौथे एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों क्रमशः गोल्डन पब्लिक स्कूल एवं न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल को भी जज महोदय ने सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। निदेशक श्री उदय कुमार कर्ण एवं जज महोदय ने असफल बच्चों को निराश एवं हताश ना होने की सलाह देते हुए उन्हें इस तरह की भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया| निदेशक श्री कर्ण ने बताया की प्रथम तीन विजेता विद्यालयों को सचिव सी बी एस ई, नई दिल्ली के द्वारा पटना में पुरस्कृत किया जाएगा और वह दिन बच्चों , उनके माता-पिताओं तथा विद्यालय के लिए काफी गौरवशाली दिन होगा । इस अवसर पर प्राचार्या सोनी सिम्मी, प्रभारी प्राचार्य जय कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।