सुपौल : देशी शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार

0
510
- Advertisement -

सोनू आलम

जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुर गुलामी में देर रात गुप्त सूचना के आधार पर शराब की तस्करी कर रहे एक तश्कर को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गुलामी वार्ड 9 निवासी बौकू सादा द्वारा रविवार को देशी शराब की तश्करी करने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर बलुआ थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ उसके घर पर छापेमारी किया गया। इस दौरान पुलिस को कारोबारी के साथ घर से दस लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुआ।

बलुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि किसी के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि बौकू सादा अपने घर से देशी शराब का कारोबार कर रहा है। जिसके आधार पर रविवार को दल बल के साथ उसके घर पर छापेमारी किया गया। इस छापेमारी के दौरान कारोबारी सहित उसके घर से दस लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बहरहाल गिरफ्तार तश्कर को बिहार मद्य निषेद अधिनियम 2016 के तहत केस दर्जकर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा दिया गया है।

- Advertisement -