सुपौल : धूमधाम से मनाया गया, आजादी का 73वां वर्षगांठ।

0
224
- Advertisement -

सोनू आलम

- Advertisement -

कोसी की आस@बलुआबाजार,सुपौल

प्रखंड क्षेत्र में देश की आजादी की 73वां वर्षगांठ मंगलवार को थाना एवं पंचायतों में पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूलों एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया।

इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। वहीं अनेक शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इधर, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भीमपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि व बलुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला के द्वारा झंडोतोलन किया गया। इस बीच थाना परिसर में गणमान्य लोगों एवं छोटे छोटे स्कूली बच्चे खासे उत्साहित दिखे। वहीं मधुबनी पंचायत के मुखिया सीतानंद झा ने सरकारी भवन, लक्ष्मीनियाँ पंचायत मुखिया ततसुन प्रवीण, लक्ष्मीनियाँ पंचायत वार्ड 11में स्थित केंद्र संख्या 225 के सेविका नीतू कुमारी, ललितग्राम ओपी अध्यक्ष शुभनारायन तिवारी, ठूठी पंचायत मुखिया अनिला देवी, लक्ष्मीनियाँ मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार झा, बलुआ पंचायत के मुखिया रामजी मंडल ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान सभी क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल रहा।

- Advertisement -