- Advertisement -
सोनू आलम / बलराम कुमार
प्रदीप यादव, उम्र करीब 30 वर्ष सोराजन, राघोपुर, थाना क्षेत्र का रहनेवाले, जो अपने भाई के ससुराल मानगंज में रहा करते हैं तथा पेसे से क्वेक (झोला छाप डॉक्टर) हैं। प्रदीप यादव अपने बाईक से कहीं जा रहा थे कि अचानक बैखोफ अपराधियों ने गोली मार फरार हो गया। घटना जिले के जादिया / त्रिवेणीगंज के पिलुवहा पंचायत के मानगंज बाढ़ आश्रय स्थल के पास की है।
- Advertisement -
घटना उपरांत घायल प्रदीप यादव को त्रिवेणीगंज रेफ़रल अस्पताल में ईलाज के लिए लाया गया किन्तु स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
- Advertisement -