सुपौल: दिन दहाड़े बैखोफ अपराधियों ने झपट्टा मार ले उड़े 2 लाख 6 हजार।

0
321
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड का है। महेसुआ पंचायत के बेलापट्टी वार्ड नं0 1 का रहनेवाला शंकर झा ने बैंक ऑफ इंडिया से अपने चालू खाते से 2 लाख रुपए निकाले थे तथा साथ में पहले से ही 6 हजार रुपए रखे थे।

- Advertisement -

बैंक से रुपए निकालकर जमीन वाले को देने जा रहे थे कि बस स्टैंड के समीप दो बाईक सवार अपराधी पीछे से आकर हाथ में लिए रुपए की थैली को झपट्टा मार भाग गए। जब तक वो शोर मचाते तबकक में अपराधी बाईक ले फरार हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी।

- Advertisement -