- Advertisement -
सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल।
- Advertisement -
जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लहरनियाँ चम्पावती चौक पर दो बाईक के आमने-सामने की भिड़न्त में चालक एवं सवार युवक घायल। दोनों घायल युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। दोनों घायल युवक को त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में ग्रामीणों के द्वारा ईलाज के लिए लाया गया।
घायल चालक रमेश सरदार उम्र 18 वर्ष और दूसरा सवार युवक संदीप सरदार उम्र 12 वर्ष जो वरकुर्वा पंचायत के सतगंडी वार्ड नं0 9 का रहनेवाला बताया जा रहा है। वहीं दूसरा बाईक चालक फरार। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
- Advertisement -