- Advertisement -
सोनू आलम बलराम कुमार,
- Advertisement -
कोशी कीआस@त्रिवेणीगंज सुपौल।
सुपौल सदर बाजार स्तिथ बाबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुँचे DPO,प्रेम रंजन ने बताया की निरीक्षण के दौरान उन्होंने सब कुछ संतुष्ट जनक पाया और साथ ही उन्होंने कहा यहां छात्रों की तुलना में शिक्षकों की भारी कमी है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि विभाग से हम मांग करेंगे की इस विद्यालय में शिक्षक बढ़ाया जाए।
निरीक्षण के दौरान प्रेम रंजन ने स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया । विद्यालय में परीक्षा होने के कारण 90% 10th क्लास के छात्र उपस्थित मिले। DPO,प्रेम रंजन ने विद्यालय की विधि व्यवस्था देख बहुत प्रसन्न हुए और जमकर तारीफ की।
- Advertisement -