- Advertisement -
सोनू आलम बलराम कुमार
- Advertisement -
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।
सुपौल सदर थाना के समीप DTO द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें दो पहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग गई।
DTO अनिल कुमार ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत जो फ़ाईन की राशि बढ़ाई गई है। उसके अलोक में विभागीय नियम अनुसार विदाउट हेलमेट, विदाउट लाइसेंस, विदाउट रजिस्ट्रेशन नंबर, इत्यादि की जांच की गई। साथ ही बताया कि यह जांच रेगुलर जारी रहेगी, क्योंकि सड़क सुरक्षा से सम्बंधित है। गाड़ी तेज रफ्तार से नहीं चलाएं, धीरे चलाएं सुरक्षित पहुंचे सवारी अधिक लोड ना करें।
- Advertisement -