अक्षय कुमार
कोसी की आस@सुपौल।
8 अक्टूबर की शाम प्रतापगंज थाना क्षेत्र में छः की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने मेला देखने जा रही एक परिवार के तीन महिलाओं के साथ छिनतई, बलात्कार और मर्डर की घटना को अंजाम देकर इलाके को दहला दिया था, यह घटना निर्भया कांड की तरह दिल दहला देनी वाली थी।
दरअसल मामला बिल्कुल अस्पष्ट होने के कारण पुलिस को इस घटना की गुत्थी सुलझाने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन पुलिस ने जल्द ही मामले का उद्भेदन करते हुये तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और बताया कि तीन अन्य अपराधी फ़रार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है।
इस घटना के बाद सामाजिक संगठनों द्वारा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लगातार आंदोलन किया जा रहा है। वहीं विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओ एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार पीड़ित परिवार को न्याय एवं मुआवजा दिलाने के लिये लगातार पहल किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजद नेता अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव के नेतृत्व में दर्जनों राजद कार्यकर्ता के साथ, पीड़ित परिवार के घर हुसैनाबाद पहुंचे। जहाँ अनोज आर्य उर्फ लव यादव ने कहा कि हम सभी राजद के लोग पीड़िता के साथ है, चाहे जितनी भी बधाए आएगी, हम सब हर प्रकार से उनके साथ है। वहीँ सरकार और प्रशासन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रितिदिन कहीं न कहीं लूट, हत्या, बलत्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है, जिसपर सरकार औऱ प्रसाशन अंकुश लगाने में विफल हो रही हैं। जबतक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगी हमलोग आंदोलन, अनशन, रैली जारी रखेंगे।सांत्वना देने वालो में राजद नेता कौशल चौधरी, बिनोद कुमार यादव ,संतोष सुशांत सहित कई राजद नेता मौजूद थे।