सुपौल : घनी आबादी वाले क्षेत्र के आवागमन का एकमात्र जरिया डायवर्सन टूटा।

0
303
- Advertisement -

सोनू आलम / बलराम कुमार

जिले के त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित चिलोनी नदी के जल-स्तर बढ़ने और पानी की तेज रफ्तार से डायवर्सन टूट गया। कई वर्ष पहले हीं पुल टूट जाने के बाद डायवर्सन बनाया गया था जो एक जिले से दूसरे जिले को जोड़ती थी।

- Advertisement -

आवागमन का एकमात्र सहारा डायवर्सन ही था। अब वो भी टूट चुका है। प्रतिदिन हजारों गरीब, मजदूर, किसानों का डायवर्सन का ही प्रयोग करते थे। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र का एक दिन पूर्व ही डायवर्सन टूटने की कगार पर था, समय रहते डायवर्सन की देखभाल कर मरम्मत की जाती, जल-कुम्भी की साफ-सफाई की जाती तो शायद यह दिन नहीं देखना पड़ता।

 

- Advertisement -