- Advertisement -
सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस @ त्रिवेणीगंज,सुपौल
- Advertisement -
दिनांक 6/8 /2019 को शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के ग्राम आवास सहायक मो0 मंसूर आलम ने काम के दबाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथी कर्मचारी से प्राप्त सूचना के अनुसार उसे काम को लेकर काफी प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे हतोत्साहित होकर उसने आत्मदाह कर लिया या फिर यह बिहार सरकार विभाग एवं प्रशासन के दमनात्मक रुख का नतीजा। इससे राजभर के ग्राम आवास कर्मी में रोष है। उक्त घटना के आलोक में संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर दिनांक 9/8/2019 को जिला मुख्यालय पर सुपौल के जिला के सभी आवास कर्मी, ग्राम आवास सहायक, पर्यवेक्षक लेखा सहायक एवं कार्यपालक सहायक, एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार कर और काला बिल्ला लगाकर रोज सभा में सम्मिलित होते हैं।
- Advertisement -