सुपौल : इंजीनियरिंग में पढ़ रहे छात्र की तालाब में डूबने से मौत, पसरा सन्नाटा।

0
502
- Advertisement -

सोनू आलम / बलराम कुमार

- Advertisement -

जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के कदमपुरा गाँव में दर्दनाक हादसा हो गया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र का स्नान करने के दौरान तलाब में डूबने से मौत। बताया जा रहा है कि युवक नहाने के लिए घर से निकला था, पैर फिसल जाने और तलाब के गहरे पानी में चला गया, जब तक लोग वहाँ आए और उसे पानी से निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृत युवक 22 वर्षीय इफ्तखार आलम कुछ दिन पहले ही इंजीनियरिंग का फाइनल परीक्षा देकर घर लौटा था। युवक के मौत की सूचना मिलने से पूरे परिवार एवं रिशतेदारों के साथ समूचे गाँव में मातम छा गया।

 

- Advertisement -