सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस @ त्रिवेणीगंज, सुपौल
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित डपरखा पंचायत के कस्तूरबा विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल मैच का उद्घाटन समारोह डपरखा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार उर्फ डब्लू यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री यादव ने बताया कि मेला एवं खेल से हमारे समाज में भाईचारा और आपस में मेलजोल बना रहता है।
मौके पर मौजूद छात्र नेता गुड्डू राजा ने बताया कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता में मेले एवं खेल का विशेष महत्व है। मेला में खेल न केवल मनोरंजन का साधन है अपितु ज्ञानवर्धक भी है। पहले दिन का मैच वीणा एकमा, वनाम स्थानीय टीम डपरखा के द्वारा खेला गया जिसमें स्थानीय टीम 4- 1 से विजयी रहे। मौके पर उपस्थित अमरेंद्र यादव, भेदिलाल सरदार, सोहन सरदार, ताराचन्द यादव, पैक्स अध्यक्ष दिगम्बर यादव, त्रिलोक, पिंटू सुशांत यादव, आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।