अक्षय कुमार (समाचार सहयोगी: एन के शुशील)
कोसी की आस@सुपौल
आगामी जन्माष्टमी को लेकर पिपरा प्रखंड के रामनगर पंचायत, पथरा दक्षिण पंचायत एवं निर्मली पंचायत के हटवरिया गांव में अलग-अलग स्थानों पर भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाली पूजा और मेला को लेकर विभिन्न देवी-देवताओं के मूर्ति को कलाकार अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।
मेला की लगभग सारी तैयारियां लगभग अंतिम चरण पर है। वहीं मेला आयोजकों द्वारा मेले को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को लेकर शांति समिति, सुरक्षा समिति एवं गस्ती समिति प्रमुख का गठन किया गया है। मेले के लिए मंदिर एवं परिसर को भव्य आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि दो दिवसीय मेला के आयोजन में दिन को भजन कीर्तन एवं रात्रि में नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन दर्शकों के लिए किया गया है। मेला को लेकर सारी तैयारी पूरी करने में कमेटी के सदस्य जुट गए हैं। उधर, छातापुर, तिलाठी आदि स्थानों पर भी मेले की तैयारी की जा रही है।