सुपौल : जनवितरण प्रणाली विक्रेता की अनदेखी

0
374
- Advertisement -

 

- Advertisement -

सोनू आलम

 

सुपौल : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियाँ पंचायत में जनवितरण प्रणाली विक्रेता के अनदेखी के शिकार हो रहे वार्ड 14 के कुछ ग्रामीणों को पिछले दो माह से राशन से वंचित होना पड़ रहा है। इस बात को लेकर वार्ड 14 के लाभुकों ने विभाग से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं वार्ड 14 में राशन से वंचित लाभुक राशन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।

जनवितरण प्रणाली विक्रेता के अनदेखी से परेशान लाभुक ने एसडीओ विनय कुमार सिंह व छातापुर एमओ अमर शर्मा के पास आवेदन देकर विभागीय पहल की माँग की है, साथ ही मामले को लेकर लाभुकों ने जिला पदाधिकारी को भी सूचित किया है। ग्रामीण फरहत जहाँ, मजरून खातून, फातमा खातून, मिसरना खातून, नजमून, खुदेजा खातून, सफीक, मुफ़ीक़ आदि ने जानकारी दिया कि पिछले दो माह से हमलोगों को राशन से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमेशा से हमलोग वार्ड 14 के डीलर मो फिरोज आलम के पास राशन लेते थे, लेकिन वार्ड 13 में नए जनवितरण प्रणाली दुकान खुलने से हमलोगों को यहाँ से जोड़ दिया गया है। लेकिन जब नए जनवितरण प्रणाली विक्रेता छोटी सिंह से राशन लेने जाते हैं, तो वो बहाना बनाकर पुराने डीलर मो फिरोज आलम के पास जाने को कहा जाता है। वहीं जब पुराने डीलर मो फिरोज आलम के पास जाते हैं तो वो वापस छोटी सिंह के पास जाने को कहता है। आलम ये है कि वार्ड 14 के लाभुक पिछले दो माह से राशन के चक्कर मे इधर उधर भटकने पर मजबूर है। इसको लेकर कई बार विभाग को भी सूचित किया गया था लेकिन इस दिशा में विभाग भी शिथिल पड़ी हुई है। जिससे गरीब तबके के लोगों के घर में चूल्हा तक जलना दुर्लभ हो गया है। इस दौरान कुछ ग्रामीणों का कहना है कि नए डीलर छोटी सिंह के द्वारा कार्ड भर देने के बावजूद राशन नहीं दिया गया।

- Advertisement -