सुपौल : झण्डोतोलण नहीं किए जाने से छात्रों एवं अभिभावकों में आक्रोश।

0
235
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल।

सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्थित हाई स्कूल में 15 अगस्त के दिन झण्डोतोलन नहीं किए जाने से छात्रों और अभिभावक में आक्रोश देखा गया।

- Advertisement -

इसके विरोध में गोलबंद होकर लोग स्कूल पहुंच गये और स्कूल के प्रधानाचार्य से इसकी शिकायत भी। छात्रों का कहना है कि हर वर्ष हाई स्कूल के प्रांगण में भी झण्डोतोलण किया जाता था। लेकिन इस बार विद्यालय प्रबंधन के उदसीनता के कारण झण्डोतोलण नहीं किया गया।

मालूम हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय में झंडा फहराया गया। वहीं नौवीं और दशवीं के लिए उत्क्रमित भवन के प्रांगण में जिसे हाल में ही उत्क्रमित किया गया है, उसमे झंडा नहीं फहराने के कारण छात्र नाराज थे। छात्रों ने देर शाम तक हाई स्कूल भवन में पठन-पाठन प्रभावित कर दिया, खास बात ये रही कि सूचना मिलने के बाद भी शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी इस दिशा में पहल करना मुनासिब नहीं समझा।हलाँकि काफी देर बातचीत के बाद गणमान्य लोगों के पहल से मामला को शांत कराया गया।

इस बाबत स्कूल प्रधानाचार्य ने कहा कि चूंकि एक ही विद्यालय है और इसे उत्क्रमित किया गया है लिहाजा एक ही जगह झण्डोतोलण करना था, लिहाजा सिर्फ मध्य विद्यालय के प्रांगण में ही झंडा फहराया गया है।

- Advertisement -