सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।
मामला सुपौल सदर थाना क्षेत्र के करीहो चौक के पास की है जहां सड़क किनारे झाड़ियों में एक मृत नवजात बच्चा को किसी ने फेंक दिया। नवजात को देखने से पता चलता है की बच्चे का जन्म हाल में ही एक दो दिन पहले हुआ है।
और नवजात के मौत के बाद किसी ने मरे हुए बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया।
फेंके हुए मृत नवजात को देखने के लिए बड़ी संख्यां में लोग स्थल पर पहुंच रहे है मरे हुए बच्चे को किसने वहां फेंक दिया ये चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना से लगता है की लोगों की इंसानियत ममता और रिश्ते तमाम चीजें मरती जा रही है तभी तो आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है। सरकार को चाहिए कि ईस पर ठोस कदम उठाया जाय।
आजकल नेता अधिकारी की मिलीभगत से गैर कानूनी तरीके से निजी अस्पताल चल रहे हैं।
जहाँ बिगड़े औलाद बिन व्याही माँ बच्चे को जन्म देती है अपनी ईज्जत बचाने के लिए बच्चे को झाड़ी में फेंक देती है। जबकि कानून द्वारा पारित किया गया है कि बच्चे को जन्म से पूर्व लिंग जांच करवाना तथा गर्भपात करवाना दोनों अपराध है, ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।सरकार को चाहिए की ईस पर सख्ती बरती जाय सख्ती से जाँच पड़ताल कर सजा दी जाय। ऐसे निजी अस्पतालों को बंद करने की कार्यवाही की जाय।