सुपौल : खनन अधिकारी के करवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप।

0
283
- Advertisement -

सोनू आलम
कोसी की आस @ बलुआ बाजार/सुपौल

भीमपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को जिला खनन विभाग के खान निरीक्षक सह सक्षम पदाधिकारी व थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से करवाई करते हुए अवैध रूप से ले जा रहे बालू से लदे वाहनों की सघन जांच की, जिससे अवैध रूप से बालू खनन कर रहे बालू माफियों में हड़कंप मच गया।

- Advertisement -

इस दौरान बालू से लदे दो ट्रेक्टर बीआर 50 जी 1604 और बीआर 50 जी 1491 को भी जब्त कर थाना लाया गया। बतातें चले कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अवैध खनन से जहाँ माफियाओं की चांदी कट रही, वहीं प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से माफियाओं का मनोबल सातवें आसमान पर है।
हालांकि सोमवार को खनन अधिकारी के इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

इस संदर्भ में भीमपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि थाना क्षेत्र के कई जगहों पर जांच किया गया। वहीं जांच के क्रम में बेलागंज के समीप बालू से लदे दो ट्रेक्टर को जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि जिला खनन विभाग पदाधिकारी के द्वारा अवैध मिट्टी व बालू कटाई का काम करने वालों पर नकेल कसा जाएगा। आगे कहा कि अवैध खनन से जहाँ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं पर्यावरण संरक्षण व भौगोलिक संरचना पर खतरा मंडराने लगा है।

- Advertisement -