सुपौल : क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर धूमधाम से मनाया जा रहा है, जन्माष्टमी का पर्व।

0
201
- Advertisement -

अक्षय कुमार

कोसी की आस@ त्रिवेणीगंज, सुपौल

- Advertisement -

जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड के विभिन्न जगहों पर जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पर्व को लेकर मंदिर को भव्य एवं आकर्षक रूप से सजाया गया है। मंदिर में राधा-कृष्ण की प्रतिमा के साथ अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा भी बनाई गई है। जिसमें राधा-कृष्ण की प्रतिमा को आकर्षक रूप दिया गया है। नए वस्त्र फूल-मालाएं और रंग-बिरंगी रोशनी से मूर्ति एवं मंदिर की सजावट की गई है। मंदिर के पुजारी के साथ पूजा समिति और स्थानीय लोग काफी उत्साह से जुटे हुए हैं।

जानकारी देते हुए हटबरिया पूजा समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र मंडल, सचिव पप्पू ठाकुर, कोषाध्यक्ष संतोष मंडल व रामनगर ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर के प्रांगण में 24 अगस्त एवं 25 अगस्त को दिन में भजन-कीर्तन एवं रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

श्री कृष्ण पूजा समिति तुलापट्टी में अध्यक्ष सह सरपंच संजय कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन के साथ ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी की अनुयायी के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया है एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दर्शकों के लिए किया गया। वही रामनगर पंचायत कृष्ण पूजा समिति के आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि दिन में भजन-कीर्तन कार्यक्रम, संध्या में प्रवचन के साथ आरती तथा रात में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ पथरा दक्षिण पंचायत एवं कटैया महापंचायत में भी कृष्ण पूजा समिति के अवसर पर भव्य एवं आकर्षक रूप से मूर्ति एवं मंदिर को सजाया गया है एवं दो दिवसीय मेला का आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन के साथ  रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। मेला स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस-प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया है।

- Advertisement -