सुपौल : शिक्षक संघ के अनुमंडल संयोजक ने छः सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा।

0
294
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस @ त्रिवेणीगंज, सुपौल।

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित BRC भवन में BEO पूनम सिन्हा को शिक्षक संघ के अनुमंडल संयोजक अखिलेश बहादुर ने निम्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
अखिलेश बहादुर ने बताया कि त्रिवेणीगंज प्रखंड के नियोजित शिक्षकगण निम्नलिखित कारणों से आर्थिक, मानसिक एवं शारिरिक रूप से शोषित हो रहे हैं।
मुख्य मांग इस प्रकार है :-
1 सातवाँ वेतन का बकाया राशि।
2 ससमय वेतन भुगतान।
3 DPE का एरियर भुगतान।
4 शेष बचे शिक्षकों का दक्षता एरियर भुगतान।
5 DPE का मूल प्रमाण पत्र की उपलब्धता।
6 TET का सेवा पुस्तिका संधारण।

- Advertisement -

इन सभी 6 मांगों को लेकर अनुरोध किया है कि यथाशीध्र समाधान की दिशा में उचित कार्यवाही करें।
ज्ञापन देने में सम्मिलित शिक्षकगण गणेश कुमार, गजेंद्र भारती, कुमार भूषण, दीपक कुमार, अशोक कुमार, मालती कुमारी, अनिल कुमार सिंह, रामशरण कुमार, आदि शामिल थे।

- Advertisement -