सोनू आलम
जिले के ललितग्राम ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनियाँ पंचायत के कलिकापुर में बीती रात शनिवार को चोर दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल रहे। इस दौरान चोरों ने नगदी सहित जेवरात और कीमती कपड़ों पर हाथ साफ किया। इस चोरी की घटना में दोनों घरों से लगभग लाखों की नुकसान बताई जा रहा है। घटना कलिकापुर वार्ड 11 की है। बताया जा रहा है कि बीती रात जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे। उसी दौरान चोरों ने घर के दरवाजे तोड़कर बक्से में रखे पच्चीस हजार नगद, पचास ग्राम चांदी के जेवरात सहित कीमती कपड़े चुरा ले गए। घर के दरवाजे पर सो रहे गृहस्वामी धर्मनाथ मिश्र के किसी समान के गिरने की आवाज से नींद खुली तो घर का लाइट जलता देख शक हुआ। जिसके बाद खोजबीन करने के दौरान एक चोर को घर का समान समेटते देखा। जिसके बाद चोरों को पकड़ने के कोशिश किया लेकिन चोर द्वारा भागने के क्रम में गृहस्वामी पर किसी हथियार से पीठ पर वार कर दिया। जिसमें वो घायल हो गये और चोर भाग निकलने में सफल हो गया।
वहीं दूसरी घटना गाँव के ही गुलाब मिश्र के घर में घटी। जहाँ चोरों ने तीन घरों के ताला तोड़कर दस हजार नगद सहित कीमती कपड़े और जेवरात चुरा ले गए। इस बाबत ललितग्राम ओपी अध्यक्ष शुभनारायन तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।