सुपौल: लगातार हो रही वर्षा से हर तरफ पानी का जमावड़ा, निकासी करने में जुटा प्रशासन

0
252
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।

सुपौल शहर में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रही है। समाहारनालय से लेकर पावर ग्रिड तक में बारिश का पानी लबालब है। हलाँकि प्रशासन द्वारा पानी निकासी के लिए जुगाड़ की जा रही है। कहीं पम्प सेट लगाकर तो कहीं JCB,मशीन से नाले की साफ सफाई की जा रही है। नाले का निर्माण करने बावजूद इसके पानी की निकासी नहीं हो रही है। खास बात ये है की डीएम महेंद्र कुमार खुद स्थलों का जायजा ले रहे हैं और पानी निकासी के लिए हरसम्भव प्रयास कर रहे हैं ।

- Advertisement -

जिले के तमाम पदाधिकारी भी लबालब पानी से निजात के लिए कोशिश में जुटे हैं । लगातार बारिश से नगर परिषद के कई वार्डो में पानी जमा हो जाने के कारण स्थिति नारकीय हो गयी है। चारों ओर बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। खास बात ये भी है पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं। शहर के लगभग सभी गलियों, मैदानों, और मकानों,के निंचले तलों में जल-भराव की वजह से बाढ़ जैसी हालात पैदा हो गई हैं। यहाँ तक की जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

- Advertisement -