- Advertisement -
सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।
सुपौल: जिला के लक्ष्मीनियाँ पंचायत महादेवपट्टी वार्ड न०4. में 2008 में आए हुए परलय कारी बाढ़ से बनी नई गेड़ा नदी ने लोगों की जमीनों को अपने में मिला लिया है। जिसमे मो०अहजाब का 1 ऐकड़ मो० इसलाम का 1 ऐकड़ मो० यहया का 10 कट्टा मो० मजिद का 5 कट्टा मो० मासुल का 2कट्टा जमीन काटते हुए अब नदी , पूर्व से बसे हुए 30 घरों को चपेट में लेना चाहती हैं। नदी के किनारे बसे लोगो में डर सा बना हुआ हैं ।
- Advertisement -
विभाग की ओर से 2008 से आज तक कोई पहल नहीं किया गया। जिस के कारन आज तक कोई ना कोइ घर नदी की चपेट में आ ही जाती है। ग्रामीणों का कहना है की सरकार द्वारा अगर इस को रोकने प्रयास नहीं किया गया तो हम लोग धरना पर बैठेंगे।
- Advertisement -