सोनू आलम
कोसी की आस @ बलुआ बाजार,सुपौल
सुपौल जिले के ललितग्राम ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनियाँ वार्ड 8 में घास काटने को लेकर आपस में मारपीट में एक गर्भवती महिला घायल हो गई। वहीं एक अन्य महिला भी घायल है। घटना मंगलवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 8 के निवासी राजेश पासवान की पत्नी गौरी देवी, ससुर जोधनी पासवान अपने घर के नजदीक में धान के खेत में घास काट रही थी। इसी क्रम में वार्ड संख्या 13 के निवासी अजीज खान, इस्राफील और नूर मोहम्मद ने महिला के साथ मारपीट की। पीड़ित के परिजन ने बताया कि महिला 6 महीना की गर्भवती है। आज भी वह सभी दिन की भांति खेत के आरी पर घास काट रही थी। इसी क्रम में अजीज खान, इश्राफिल और नूर मोहम्मद एक साथ आए और उन सब ने कहा कि मेरे खेत में क्यों घास काटती है और सब ने मिलकर महिला को बेरहमी से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे पीड़ित महिला घटनास्थल पर ही बेहोश हो गई।
वहीं अजीज खान से पुछने पर उन्होंने बताया कि पहले मारपीट उधर से शुरू किया गया जिसके बीच बचाव में मारपीट हुई। इधर, घटना के बाद पीड़ित के परिवार और उनके आस-पड़ोस के लोग काफी आक्रोशित हो गए। उसके बाद पीड़ित को साथ लेकर ललितग्राम ओपी ले गए। ललितग्राम ओपी प्रभारी शुभ नारायण तिवारी ने तत्काल पीड़ित को प्रतापगंज रेफरल अस्पताल भेज दिया। कहा कि पीड़ित के परिवारजनों के तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।