- Advertisement -
सोनू आलम /बलराम कुमार
- Advertisement -
सुपौल सदर पुलिस को मिली गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता मिली जिसमें एक लुटेरा को समान के साथ धर दबोचा। बताया जा रहा है कि पिछले 10 तारीख को एक सीएसपी संचालक का घूर्घूर चौक से लेपटोप, मोबाईल सहित चार हजार नकदी लूट लिया गया था। लुटेरे तीन कि संख्या में थे, जो लाल रंग के अपाची पर सवार थे।
इसी आलोक में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे उक्त लुटेरे को बभनी के समीप गिरफ्तार कर कर लिया जिसमें लूटी गयी लेपटोप, मोबाईल भी बरामद कर ली गयी है। एक लुटेरे रोहन झा जो नभट्टा थाना क्षेत्र का निवासी है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अन्य दो लुटेरे के तलाशी के लिए छापामारी की जा रही है।
- Advertisement -