सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल
एक तरफ सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे का ढिंढोरा पीट रही है। वहीं दूसरी तरफ बेटी को मौत के हवाले से बचा नहीं पा रही है। मामला सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला निर्मली के बेलही गाँव वार्ड नं 7 की है। बताया जा रहा है कि एक महिला को ससुराल वालों द्वारा जलाकर हत्या कर दिया है।
इस घटना को लेकर मृतका के मैके वालों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस ने हत्या आरोपी पति श्रवण शर्मा को गिरफ्तार कर घटना की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि बेलही निवासी मृतका रंजन देवी (काल्पनिक नाम) की शादी तीन साल पहले चकला निर्मली के बेलही गाँव का रहनेवाला श्रवण कुमार शर्मा से हुई थी, दंपती का अभी डेढ़ वर्ष का एक बच्चा भी है। आरोप है कि देर रात रंजन देवी (काल्पनिक नाम) को उसके पति श्रवण कुमार शर्मा ने आग लगाकर हत्या कर दी।
इस बाबत लोगों को जानकारी सुबह में हुई। पुलिस को जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति श्रवण कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर, मामले की छानबीन शुरू कर दी है।