एन के शुशील
कोसी की आस @ छातापुर, सुपौल
प्रखंड के सोहटा पंचायत के पट्टीरतनसार वार्ड नं0-12 में स्थित मध्य विद्यालय पट्टीरतनसार में शिक्षकों के द्वारा मनमानी तरीके से विद्यालय का संचालन के कारण व्याप्त अव्यवस्था को लेकर सोमवार को पदाधिकारी दल ने स्कूल की जांच की। इस दौरान विधि व्यवस्था कि स्थिति को देखकर स्कूल के प्रधानाध्यापक नवनीत मिश्र से स्पष्टीकरण माँगा गया है, जबाब नहीं देने की स्थिति में उन्हें निलबन कर दिया गया है।
विदित हो कि मध्य विद्यालय पट्टीरतनसार में लगातार शिक्षकों के द्वारा मनमानी तरीके से विद्यालय का संचालन किया जा रहा था। इसको लेकर सोमवार को छातापुर बीईओ और सीआरसी कॉर्डिनेटर जांच करने पहुंचे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण, अध्यक्ष, शिक्षक के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बीईओ के द्वारा जांच प्रक्रिया प्रारंभ किया गया, जिसमें ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए लगभग सभी आरोप सही पाया गया। बीईओ ने जिला अधिकारी के आदेश को मानते हुए प्रधानाध्यपक नवनीत मिश्र को प्रधान के दायित्व से मुक्त करने की बात कही। उपस्थित ग्रामीणों एवं सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लेकर तत्काल रीता कुमारी को विद्यालय का प्रशासनिक प्रभार एवं मध्य विद्यालय चुन्नी के प्रधान पृथ्वीचंद को वित्तीय प्रभार दिया गया है। मौके पर गजेंद्र चौधरी, बिरेन्द्र चौधरी, सहदेव दास, राहुल कुमार, संभु दास, शिपचंद्र शर्मा, शिकेन्द्र दास, भगवानी शर्मा अन्य सभी उपस्थित थे।