एन के शुशील
कोशी की आस@छातापुर, सुपौल
सुपौल: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की 69 वें जन्म दिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरीजों के बीच फल का वितरण कर मनाई। पीएम के जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय एक निजी अस्पताल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरीजों के बीच फल बितरण किया । इसके साथ ही उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की । भाजपा मंडल अध्यक्ष शुशील प्रसाद कर्ण ने बताया कि पीएम के जन्म दिवस को कार्यकर्ता इसी ढंग से कोई न कोई समाजिक उद्धार के कार्य को करते हुये मनाते है।
यहां बता दे कि इससे पूर्व भी बीते साल छातापुर प्रखंड के जीवछपुर में स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू की अगुआई में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों लोगों का मुफ्त में इलाज और दवा मिला था। कार्यकर्ताओं के इस सरानीय कार्य को लेकर मरीजों ने उनके प्रतिं उदगार व्यक्त किये।
फल वितरण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष शुशील कर्ण के अलावे शालिग्राम पांडेय, सूरज चंद प्रकाश, चंद देव प्रसाद चंदू, ललिता देवी, गौरी शंकर भगत, बेबी भारती, कृष्ण कुमार आदि थे।