सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस @त्रिवेणीगंज,सुपौल
मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र का है जहाँ जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार 16 अगस्त को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर THR होना था लेकिन सेविकाओं द्वारा बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज अनुमंडल के करीब 271 आंगनबाड़ी केंद्र में से सिर्फ 187 आंगनबाड़ी केंद्रों को THR का रुपया दिया गया है।
शेष 84 आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में सेविकाओं ने बताया कि कार्यालय में बताया की रुपए की कमी है। इसलिए नहीं दिया गया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि नई सेविकाओं का भी चयन किया गया है। केंद्र सुचारू रूप से चल रहा है।करीब एक वर्ष बीतने को है लेकिन अभी तक कई नए केंद्रों में पोषाहार नहीं दिए जाने तो कुछ नए केंद्रों को पोषाहार दिये जाने की बात की जा रही है।
यह मामला अब जाँच का विषय है कि कोई भी फैसला सभी केंद्रों के लिए एक सामान होना चाहिए, यदि ऊपर लगाए आरोप में कहीं से भी सत्यता है तो अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए।
उक्त बाबत जब आंगनबाड़ी DPO के सरकारी फोन पर सम्पर्क किया गया तो घंटी बजी किन्तु संपर्क नहीं हो पाया।