सुपौल : अपराधियों के होसले हुए बुलंद, गैरेज मिस्त्री से मोटरसाइकिल, मोबाइल और रुपैया छीन फरार।

0
266
- Advertisement -

सोनू/अक्षय

कोसी की आस@सुपौल

- Advertisement -

जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग 327ई कटैया चौक से पूरब शनिवार की रात 9:00 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने गैरेज मिस्त्री से मोटरसाइकिल, मोबाइल और रुपैया छीन लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरेज मिस्त्री राजेश शर्मा पिता मंदु मिस्त्री पिपरा से गैरेज की दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से वापस अपने घर सुपौल वार्ड नंबर 25 लौट रहे थे, कि कटैया चौक से पूरब पीछे से एक ही बाइक पर तीन अपराधियों ने ओवरटेक करके, उन्हें रोक कर मोबाइल, 35 हजार रुपए एवं मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गया।

गैरेज मिस्त्री राजेश शर्मा ने बताया कि विरोध करने पर मुझे जान से मार देने की धमकी दी। अंधेरा रहने के कारण किसी भी अपराधी को हम नहीं पहचान सके। मैंने इसकी सूचना बगल के ग्रामीणों को दिया तो इसकी सूचना पिपरा थाने को दी गई। मौके पर पिपरा पुलिस दलबल के साथ पहुंचे। इस घटना की जानकारी सदर एसडीपीओ विद्यासागर को भी दी गई, मौके पर एसडीपीओ विद्यासागर भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। इस बाबत पूछने पर पिपरा थाना अध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि घटना को लेकर संदेह के आधार पर दो व्यक्ति को थाना लाया गया है, पुछताछ किया जा रहा है। घटना को लेकर थाने आवेदन भी दिया गया है।

- Advertisement -