सुपौल: मोटर गैरेज स्टाफ पर मोटरसाइकिल गायब करने का आरोप

0
410
- Advertisement -

सोनू आलम

सुपौल थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह मोटर गैरेज से बाइक गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना सुबह साढ़े आठ बजे की है। जिसको लेकर बाइक मालिक ने मोटर गैरेज पर बाइक चोरी होने का संदेह जताया है। जबकि मोटर गैरज मालिक ने इस आरोप को निराधार बताया है। उसका कहना है कि स्टाफ नया था जो गाड़ी ट्रायल करने के बहाने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं रतनपुरा थाना क्षेत्र के बौहरखा निवासी व बाइक मालिक सत्यनारायण मेहता ने बताया कि सोमवार की सुबह बिशनपुर चौक स्थित मो दिलशाद गैरेज में बीआर 50 के 3646 नम्बर की सुपर न्यू स्पेलण्डर बाइक ठीक कराने दिया था। बाइक ठीक होने के बाद गैरेज मालिक गाड़ी ट्रायल में ले गया, और वापस लौटने पर कुछ मरम्मत करने के बाद एक स्टाफ को ट्रायल करने को दिया। वहीं ट्रायल करने के बहाने बाइक लेकर निकले स्टाफ , बाइक लेकर चंपत हो गया। इधर, घण्टों बीतने के बाद जब स्टाफ बाइक वापस लेकर नहीं लौटा तो बाइक मालिक को शक हुआ और इसकी जानकारी मोटरगैरेज मालिक को दिया। जिसके बाद मोटरगैरेज मालिक ने खोजबीन करना शुरू किया लेकिन बाइक का पता नहीं चल सका। इधर, पीड़ित ने बाइक चोरी को लेकर बलुआ थाना में आवेदन देने की बात कही। हालांकि इस संदर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि थाना में पीड़ित की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाइक मालिक ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले अपने स्तर से खोजबीन कर रहे हैं पता नहीं चलने पर आवेदन दिया जाएगा।

- Advertisement -
- Advertisement -