सोनू आलम
कोसी की आस @बलुआ बाजार,सुपौल
जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुर घनश्याम पंचायत के तुलसीपट्टी गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी संतोष कुमार झा उर्फ बृजमोहन झा ने बलुआ थाना में लिखित आवेदन देकर अपने नाबालिग लड़की को भगाकर गायब करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री गुरूवार की सुबह 9 बजे अपने घर से उच्च-विद्यालय बलुआ बाजार पढ़ने के लिए जा रही थी। स्कूल जाने के क्रम में ही घनश्याम बिशनपुर स्थित श्याम चौक के पास बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी सत्तो मंडल के 30 वर्षीय पुत्र दीपक मंडल ने जबरन उसको किसी वाहन से गायब कर दिया है।
पिड़ित परिजनों का कहना है कि आरोपी दीपक कुमार मंडल शादीशुदा होने के साथ दो बच्चे के पिता भी है। शुक्रवार को पिड़ित के परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने बलुआ थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कानुनी कारवाई व पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है। इधर, थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला से घटना के संदर्भ में पूछने पर उन्होंने बताया कि पिड़ित के पिता ने घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया है। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की करवाई कर रही है।