सुपौल: नदी पर पुल नही बनने के कारण आज भी चचरी के सहारे आवागमन करते है नरहैया वासी

0
294
- Advertisement -

एन के शुशील
कोशी की आस@छातापुर, सुपौल

सदर पंचायत के नरहेया गांव के मध्य भाग में पड़ने वाली सुरसर नदी पर पुल नहीं रहने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है। लेकिन इसके बाद भी गांव वासियो की इस जटिल समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जानकारी के अनुसार नरहेया गांव वार्ड न० 1 स्थित दलित तथा मुस्लिम टोला के सैकड़ो लोगों को नित्य चचाल पुल पार करने में व्यापक कठिनाई होती है।

- Advertisement -

ग्रामीणों को उनके टोले से प्रखण्ड मुख्यालय पहुँचने का मुख्यमार्ग यही है, जिसमें की सुरसर नदी पड़ती है। लेकिन उक्त नदी पर पुल बनाने के तरफ किसी जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी ने रूचि नहीं दिखायी है। जिस कारण गांव वासियो सहित स्कूली बच्चो को भी चचाल पुल पार कर ही स्कुल आना जाना पड़ता है। ग्रामीण मो0 तबरेज, ओरंगजेब, मो० फिरोज, मकसूद मस्सन, आयशा खातून, बीबी गुलशन, रुबेदा खातून आदि ने बताया कि नरहेया गांव के इस नदी पर पुल निर्माण होना अतिआवश्यक है।

- Advertisement -