सोनू आलम
कोसी की आस @ बलुआ बाजार, सुपौल
छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्तिथ एसएच 91 पर सोमवार को ट्यूशन पढ़ कर घर वापस लौट रहे एक 10 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार में जा रहे, स्कार्पियो ने ठोकर मार कर जख्मी किया। जानकारी अनुसार रामपुर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन शर्मा टोला निवासी शुसिल शर्मा के पुत्र अमित कुमार जो गांव के ही एक ट्यूशन सेंटर से पढ़ाई कर घर लौट रहा था, छातापुर बाजार की ओर से भीमपुर की ओर जा रहे BR 50 P 1350 स्कार्पियो ने 10 वर्षीय बालक को ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। जख्मी बालक का इलाज पीएचसी छातापुर में चल रही है।
जख्मी बच्चे के परिजनों द्वारा बाइक से पीछा कर गाड़ी का नम्बर तो नोट कर लिया लेकिन स्कार्पियो पकड़ने में असफल रहा। वहीं घटना की सूचना अविलंब भीमपुर थाना को दी गई, भीमपुर पुलिस ने एसएच 91 पर गस्ती बढ़ा दी। स्कार्पियो को तो तत्काल पुलिस ने पकड़ भी लिया, लेकिन चालक चकमा देकर पुलिस के गिरफ्त से भाग निकला।