एन के सुशील
कोसी की आस@सुपौल।
जिले के छातापुर प्रखंड के रामपुर सिद्दीकी चौक स्थित निर्माणाधीन पनोरमा हॉस्पिटल परिसर में मकर संक्रांति के अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विधान सभा क्षेत्र के लोगों भाग लिये। कार्यक्रम का प्रारंभ पंडित धर्मेन्द्र नाथ आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कार्यक्रम का उद्घाटन युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा एवं समाजसेविका कविता मिश्रा आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
भव्य कार्यक्रम एवं सामूहिक भोज में इलाके के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पटना, दिल्ली, पंजाब और कलकत्ता के नामचीन गायकों के द्वारा एक से बढ़कर एक हिंदी के नये व पुराने गीतों की प्रस्तुति दी गई। सारेगामा फेम श्वेता राय, गायक जीतू जौन एंकर व हास्य कलाकार रेजा फैजी, संतोष वेदी पंजाब व अर्पिता महंतों कटिहार की प्रस्तुति से मौजूद श्रोता सुमधुर गीत व संगीत में गोता लगाते रहे, खासकर उनकी बंगाली जुबान और मेल फीमेल की आवाज की काफी चर्चा रही। उन्होंने दमादम मस्त कलंदर, चल गौरी लेजाबो तोहरे मोहरे गाम के दौरान दर्शकों के बीच जाकर दर्शकों को झूमाना लोगों को खूब भाया। इस अवसर पर पनोरमा पब्लिक स्कूल रामपुर के द्वारा नामांकन स्टाल लगाया गया और नमांकन कराने में अभिभावकों को भारी छूट दी गई। जहाँ नामांकन के लिए अभिभावकों की भीड़ लगी रही, स्कूल के सीईओ अवनिंद्र ठाकुर ने खुले मंच के माध्यम से कहा कि पनोरमा ग्रूप पूर्णियां के द्वारा छातापुर में उच्च स्तरीय स्कूल व हाॅस्पीटल की स्थापना कर इलाके में विकास की नई लकीर खींची जा रही है। पनोरमा ग्रूप के निदेशक संजीव मिश्रा के अथक प्रयास एवं समाजसेविका कविता मिश्रा के चाहत से यह संभव हो पाया है,आमलोगों को उच्च कोटि की शिक्षा और चिकित्सा सुविधा मिले यही उनका प्रयास है और सपना भी, यह स्कूल एवं हाॅस्पीटल आधूनिक सुविधा व संसाधनों से लैश होगा, अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल नर्सरी से लेकर सातवीं तक की पढ़ाई होगी, प्रत्येक वर्ष उतीर्णता के साथ 12वीं तक वर्ग बढता चला जाएगा, सिमांचल में यह पहला स्कूल होगा जहां उर्दू और संस्कृत विषय की भी पढ़ाई होगी, जिसका लाभ छातापुर और उसके आसपास के लोगों को मिलेगा, पनोरमा पब्लिक स्कूल के सीईओ ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों में 90 दिनों के अंदर बदलाव दिखने लगेगा। चूँकि इस विद्यालय का प्रबंधन अन्य विद्यालयों से अलग होगा, यहाँ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ साथ संस्कार व समर्पन स्वच्छता का भाव भी जागृत करना है, नामांकित छात्रों की समुचित सुरक्षा प्राथमिकता में शामिल है। आगंतुकों का स्वागत करते हुए मिश्रा दंपति ने सबों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दी।
मौके पर सरयूग प्रसाद मंडल, मो हसन अंसारी, अकील अहमद, सुशील मंडल, मजहरूल हक खान, रमेश प्रसाद यादव, धीरेंद्र यादव, जयकुमार भगत, राजेश कुमार, विजय प्रकाश यादव, रामप्रकाश मंडल, नागेश्वर भूस्कुलिया, योगेंद्र मरमैता, कामेश्वर मरमैता, महानंद यादव, आफताब आलम, ललन भगत, अजीम खाॅ, श्यामकिशोर यादव, प्रमोद कुसियैत, नवीन झा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।