सुपौल : पी डी एस डीलर के द्वारा की जा रही चावल (सरकारी खाद्यान) की कालाबजारी।

0
351
- Advertisement -

सोनू आलम /बलराम कुमार

- Advertisement -

सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान जिसके तहत गरीब तबके के व्यक्तियों को सस्ते और न्यूनतम दर पर गेहूं एवं चावल मिल सके, के लिए सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली की स्थापना की गयी है। लेकिन उस गरीबों के आहार पर उस डीलरों की ही बुरी नजर लगी रहती है। यही कारण है कि आए दिन जन वितरण प्रणाली का खाद्यान जब्त होते रहते हैं। इसी कड़ी में आज फिर किसनपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव में ग्रामीणों के द्वारा मैजिक पर ले जा रहे खाद्यान को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मैजिक पर करीब 25 बोरी चावल और गेहूं लदा हुआ था, हलाँकि इस दौरान मैजिक गाड़ी छोड़कर चालक भागने में सफल रहा। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची किसनपुर पुलिस ने गाड़ी सहित खाद्यान को जब्त कर थाना ले गयी। किशनपुर पुलिस ने मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं खाद्यान किसका है? और किसके हाथों बेची जा रही थी? वो चालक कौन था? जो खाद्यान से लदे गाड़ी को छोड़ फरार हो गया, सारी बिन्दुओ पर जांच के बाद ही मामले का उद्भेदन हो पायेगा।

- Advertisement -