- Advertisement -
अक्षय/सोनू
कोसी की आस@सुपौल।
- Advertisement -
जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय सभागार में SDM विनय कुमार सिंह, AMO हारून रशीद एवं POS मशीन इंजीनियर संजय कुमार के द्वारा PDS डीलरों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच POS मशीन से लाभुकों को खाद्यान्न देने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण के अवसर पर SDM विनय कुमार सिंह ने बताया कि नवम्बर महीने से ही PDS डीलर POS मशीन से लाभुकों को खाद्यान्न देंगे। वहीं यह भी बताया कि दिसम्बर महीने तक सभी PDS डीलर पूर्ण रूप से POS मशीन से ही खाद्यान देंगे।
वहीं अनुमंडल परिसर में बिनोद कुमार शर्मा द्वारा PDS डीलरों के द्वारा POS मशीन से लाभुकों को सरकारी खाद्यान दिया गया। वहीं यह भी बताया कि POS मशीन से लाभुकों का आधार कार्ड लिंक कराने से सही तरीके से लाभुकों को खाद्यान मिल जाएगा और किसी तरह की समस्या नहीं होगी।
- Advertisement -