सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल सभागार में PDS एवं PEX डीलरों के साथ बैठक में दिए कई निर्देश के बारे में SDM विनय कुमार सिंह ने बताया कि सभी डीलर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर शौचालय निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित करें। जिनके यहाँ शौचालय निर्माण नहीं हुआ है, वो शौचालय निर्माण कर लें, सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 12 हजार लाभार्थी को मिलेंगें।
वहीं सभी डीलरों को यह भी निर्देश दिया गया कि 5:30 बजे से अपने क्षेत्र का भ्रमण करे, लोगों को बताए कि शौचालय बाहर करने से गंदगी फैलती है। आदमी बीमार पड़ते हैं। शौचालय बना लेने से सरकार द्वारा 12 हजार रुपए भी मिलेंगें बीमारी भी नहीं होगी, बीमारी पर हो रहे खर्च से भी बचेंगे।
साथ ही बताया कि दलित-महादलित क्षेत्र में जमीन देखकर सरकारी शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा। वहीं AMO हारून रशीद ने सभी डीलरों को बताया कि जिला से पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करने आते हैं, उनका सहयोग करें। अंत में SDM सिंह ने बताया कि जो भी डीलर इसमें सहयोग नहीं करेंगें, उन पर कार्यवाही भी की जाएगी।