सुपौल : पिकअप वाहन लूट कर भाग रहे दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे।

0
274
- Advertisement -

 

- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।

जिले के किशनपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब अखबार पहुचाने वाले पिकअप वाहन को चार अपराधी लूट कर भाग रहे थे। किसी के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली, लूट की सूचना मिलते ही DSP विद्यासागर ने किशनपुर थाना एवं भपटियाही थाना को अलर्ट किया।
किशनपुर थाना पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर धर दबोचा, हलाँकि इस दौरान दो अपराधी भगाने में सफल हो गये, लेकिन पुलिस को उन अपराधियों का नाम पता मिल गया है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने की बात पुलिस कर रही है।
घटना की बाबत बताया गया कि किसनपुर थाना क्षेत्र में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक पिकअप के लूट की घटना को अंजाम दिया, जिस दौरान अपराधियों ने पिकअप के चालक को मारपीट कर उतार दिया और पिकअप लूट कर भाग रहे थे। इतने में लूट की घटना की जानकारी किसनपुर पुलिस को लगी, पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस पर भी अपराधियों ने तीन राउंड गोलियां चलायी। बावजूद इसके पुलिस ने पीछा किया और चाँदपीपर के समीप आखिरकार अपराधी को दबोच लिया ।
दो पकड़े गए अपराधी दीपक एवं वौआ कामत को पुलिस ने लूटे गये पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -