सुपौल : पिपरा में ग्राम रक्षा दल की हुई बैठक।

0
654
- Advertisement -

अक्षय/सोनू

कोसी की आस@सुपौल।

- Advertisement -

जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र के थुमहा पंचायत स्थित थुमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सोमवार को ग्राम रक्षा दल की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद पंडित के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में ग्राम रक्षा दल सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के 38 जिला में 8386 ग्राम कचहरी में कई वर्षों से हम तमाम कार्यरत सदस्य अपने अपने ग्राम कचहरी में नोटिस तामील करने का काम करते आ रहे हैं एवं अपने-अपने ग्राम पंचायत के रात्रि प्रहरी का काम भी करते आ रहे हैं जो पंचायतीराज सशक्तिकरण के मुताबिक तमाम कार्य सदस्यगण को प्रदेश अध्यक्ष के रजिस्टर्ड एवं पैनल के मुताबिक अपने अपने ग्राम कचहरी स्थाई नियुक्ति एवं वेतनमान मुहैया किया जाए।

इसी मांग के लिए दिनांक 22/02/2018 से ही गर्दनीबाग के धरना स्थल पर पटना में ग्राम रक्षा दल अपने मांग के लिए अपने बैनर तले 600 दिन से बैठे हुए हैं। जिला अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेवारी के साथ हम तमाम ग्राम रक्षा दल सदस्यगण कार्य कर रहे हैं। लेकिन सरकार आंख बंद कर सोई हुई है। अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो आगे खामियाजा भुगतनी होगी। अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखें। मौके पर पिपरा प्रखंड अध्यक्ष डोमी मंडल, सचिव प्रदीप कुमार शर्मा, ग्राम रक्षा दल सदस्यगण जगदेव मंडल, रविंद्र कुमार राम, सुरेंद्र कुमार पासवान, मो नईम उद्दीन, रघुनंदन मंडल, गणेश कुमार अमल, सुरेंद्र राम, जगन्नाथ पासवान दिलीप कुमार राम, अरुण कुमार, चंद्रशेखर मंडल, बेचन मंड सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल सदस्यगण उपस्थित थे।

- Advertisement -