सुपौल: पिपरा,शराब की बड़ी खेप सहित बेलेरो जप्त, कारोबारी फरार

0
313
- Advertisement -

अक्षय कुमार,
कोशी की आस@पिपरा,सुपौल

त्रिवेणीगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार रविवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के भेरोपट्टी गांव से गस्ती के दौरान 10 बोरे में कुल एक हजार बोतल नेपाली दिलवाले के साथ एक चार पहिया वाहन जप्त किया। वहीं जानकारी देते थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की भेरोपट्टी गांव में भारी मात्रा में शराब की डिलीवरी की जाएगी। सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस बल के साथ भेरोपट्टी गांव पहुँच कर छापेमारी के दौरान भेरोपट्टी सड़क मार्ग पर इन्द्रदेव मंडल के घर के समीप एक चार पहिया बेलोरो डब्लू बी 38 एन 8484 में रखे 10 प्लास्टिक के बोरे में 300 एमएल का एक हजार बोतल नेपाली दिलवाने शराब के साथ बेलोरो गाड़ी को जप्त किया गया। वही मोके का फायदा उठाकर कारोबारी मोके से फरार हो गया। बताया कि छानबीन की जा रही इसमें संलिप्त कारोबारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -
- Advertisement -